कोरोना के असर से स्थानीय बाजार की दुकान के व्यापार को कैसे सुरक्षित करे।
Hello / नमस्कार , जय हिंद 🙏 आप सभी व्यापारी बंधु कोरोना के कारण व्यापार की मंदी और ग्राहकों की कम आवाजाही , दुकान खोलने बंद करने के समय के कारण व्यापार मे मुश्किलों का सामना कर रहे होंगे। लेकिन कोरोना से अभी तक जंग जीत ली ये भी एक बहुत बड़ी इस वर्ष की उपलब्धता है। लेकिन असली व्यापार तो ग्राहक और पैसों की आवक से चलता है। मैं शुरुआत मे ही ये बात साफ साफ बता देना चाहता हु कि हे लेख केवल मेरे निजी विचार और सुझाव है, हो सकता है आप मुझसे ज्यादा अनुभवी और समझदार है व्यापार के मामले मे, लेकिन मेरे जिस भी व्यापारी भाई को ये थोड़ा सही लगता है तो जरूर लोगो मे शेयर करे या उन्हें बताए कि अच्छे व्यापार के लिए ये कदम अब आवश्यक हो गए है। व्यापार आज बहुत अलग मुकाम पर आ चुका है, नए नए तरीके, और नित नया प्रोडक्ट, फिर उनकी अलग अलग वैराइटी, ग्राहकों का बदलता तौर तरीके एवं पसंद। यदि इस प्रतिस्पर्धा के दौर मे आप अपने आप को अपडेट नही कर पाए तो आगे आने वाले समय मे व्यापार मे और भी दिक्कत बढ़ सकती है। कोरोना ने होम डिलीवरी जैसी सुविधा , डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया है। ये सुविधाएं महानगरों मे पहले से आ चुकी थ...